देश भर में 21 सितंबर को ‘मोदी मैराथन’, छत्तीसगढ़ में रायपुर बनेगा इसका केंद्र

रायपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में ‘मोदी मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में इसका केंद्र राजधानी रायपुर होगा, जहां बड़ी संख्या में युवा, कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैराथन के उपरांत प्रधानमंत्री देशभर के करीब छह लाख युवाओं से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर संवाद करेंगे। यह आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेतृत्व में हो रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील बंसल कर रहे हैं।
भाजयुमो ने राज्यों को लक्ष्य दिया है कि प्रत्येक मैराथन में आठ से 10 हजार युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। आयोजन में राज्य सरकार के मंत्री, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि भाजपा हर वर्ष प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाती है, जिसके तहत सफाई अभियान और सेवा कार्य भी किए जाते हैं। इस वर्ष ‘मोदी मैराथन’ उसी श्रृंखला का मुख्य आकर्षण रहेगा।