नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,112 नये मामले समाने आये और इस दौरान बीमारी दो लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219 करोड़ 58 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इस दौरान देश में कोरोना के 1,112 नये मामले समाने आये है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,892 लोग कोरोना मुक्त हुए है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,97,072 हो गयी है और स्वास्थ्य दर 98.77 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक राज्य और तीन केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के 25 सक्रिय मामले सामने आये हैं। दिल्ली में सबसे अधिक 20 सक्रिय मामले, गोवा और झारखंड में दो-दो तथा पुड्डुचेरी में एक सक्रिय मामला सामना आया है। इस बीच महामारी से दो लोगों की मौत हुई है इसी के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 5,28,987 पर स्थिर रही। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
केरल में भी तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 3,626 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 67,45,609 तक पहुंच गयी और मृतकों का आंकड़ा 71,361 पर स्थिर है।
राष्ट्रीय राजधानी में 200 मामले बढ़कर सक्रिय संख्या 362 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1978931 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 26,508 पर स्थिर है।
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 189 मामले घटकर 1,953 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 40,25,944 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,296 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,79,019 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 1,48,379 पर बरकरार है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 66 घटकर 1,194 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,95,159 हो गयी है और मृतकों की संख्या 21,527 स्थिर है।
इस बीच तमिलनाडु में 203 मामले घटकर 2533 रह गये हैं। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3550645 पहुंच गयी और मृतकों का आंकड़ा 38048 पर बरकरार है।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 45 सक्रिय मामले घटकर 517 हो गये हैं। इस महामारी से स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 12,65,060 है और मृतकों का आंकड़ा 11,038 पर स्थिर है।
राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के 34 मामले घटने से सक्रिय मामलों की संख्या 320 हो गयी और अब तक 13,04,226 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 9,644 पर बरकरार है।
ओडिशा में कोरोना महामारी के 36 मामले घटने के साथ राज्य में सक्रिय मामले घटकर 346 हो गये हैं। इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 13,26,410 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 9,203 पर स्थिर है।