Breaking News

सोशल मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण सामग्री का आगे प्रसार ना कर, सैनिक की भूमिका निभाएं: राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़

नई दिल्ली,  केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों से आज अपील की कि वे सोशल मीडिया पर दुश्मनों द्वारा फैलायी जा रही दुर्भावनापूर्ण सामग्री का आगे प्रसार ना कर सैनिक की भूमिका निभाएं।

बेटी पैदा होने पर इस नेशनल प्लेयर को मिली ये सजा……….

  उन्होंने कहा, आपको इस देश का सैनिक बनने के लिए वर्दी पहनने की जरूरत नहीं है, आपको इस समय सीमा पर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दुश्मन आपके घर सोशल मीडिया के जरिए ही हमला कर सकता है।

जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम 

 सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने यहां महिला आर्थिक मंच के उद्घाटन सत्र में महिलाओं की साइबर स्टॉकिंग से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। उन्होंने लोगों से स्वनियमन करने को कहा और दावा किया कि दुनिया भर की सरकारें अब तक इंटरनेट पर दुर्भावनापूर्ण सामग्री के प्रसार के मुद्दे का हल तलाश नहीं पायी हैं।

 सातवें वेतन आयोग में बदलाव को मिली मंजूरी, कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

राठौड़ ने कहा कि हालांकि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय मुद्दे पर ध्यान दे रहा है, लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर इसका हल करने की और सोशल नेटवर्क पर इसका प्रचार करने की कोशिश करनी चाहिए।

 शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने केंद्र सरकार से पूछा-“आखिर कब तक ऐसे ही सैनिक मरवाते रहोगे?