Breaking News

देश में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या हुई इतनी

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 839 कोरोना मरीजों की मौत होने से मतृकों का आंकड़ा 1.70 लाख के करीब पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,52,879 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 33 लाख 58 हजार 805 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 90,584 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,20,81,443 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 61,456 बढ़कर 11,08,087 हो गये हैं। इसी अवधि में 838 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 90.44 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 8.29 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.27 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2,097 बढ़कर 5,38,160 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 53,005 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2748153 पहुंच गयी है जबकि 309 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57638 हो गया है।