नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15940 नये मामले सामने आये है। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,78,234 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की शनिवार को जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 63 हजार 103 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86,02,58,139 हो गई है तथा 15,73,341 टीके लगाये जिससे इनकी संख्या बढ़कर 1,96,94,40,932 हो गई।
देश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या 91,779 है और सक्रिय मामलों की दर 0.29 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गयी।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर
5,24,974 हो गई है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। इसी अवधि में 12425 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं।
अभी तक कुल 4,27,61,481 लोग इससे उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.58 प्रतिशत है।