लखनऊ, हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास ने भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में दो मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिनकी हमने कभी बुराई नहीं सुनी. एक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एक यूपी के अखिलेश यादव. महंत ने कहा कि लोग कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बन रहा है, लेकिन जब भगवान की इच्छा होगी, तो उसे बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. अयोध्या से आए संतो और महात्माओं ने भी अखिलेश की जमकर तारीफ की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने आवास पर मानसरोवर यात्रा करके लौटे 89 श्रद्धालुओं को 50 हजार और सिंधु दर्शन यात्रा पूर्ण करने वाले 74 श्रद्धालुओं को 10 हजार की अनुदान राशि वितरित की.अखिलेश ने कहा कि धर्म और राजनीति कभी-कभी एक साथ चलती है. उस समय पता नहीं लगता कि आप धर्म के रास्ते पर जा रहे हैं या फिर राजनीति के रास्ते पर. वंही अगर इसमें थोड़ा भी इधर का उधर हो गया तो उसका परिणाम ही कुछ और होता है. अखिलेश ने कहा कि अगर संतो और भक्तों दोनों का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी को मिल गया तो पार्टी को दोबारा सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकेगा.
अखिलेश यादव ने अयोध्या में लगभग 15 करोड़ की लागत से भजन संध्या स्थल का शिलान्यास भी किया, जिसमें 5 हजार लोग बैठकर भजन-कीर्तन कर सकेगें.