Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,043 नए मामले

नयी दिल्ली, देश में इस अवधि में कोरोना महामारी संक्रमण के 4,043 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,45,43,089 हो गया। इसी अवधि में महामारी से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,370 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 216.83 टीके दिये जा चुके हैं। देश में इसी अवधि में सक्रिय मामलों की दर 0.11 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 648 घटने से इनकी संख्या 47,379 रह गई जबकि इसी अवधि में 4,676 मरीज स्वस्थ होने से इनकी इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,67,340 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 2,95,894 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89.20 करोड़ हो चुकी हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में सात राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।

केरल में पिछले 24 घंटे में 76 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 15,831 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 67,01,080 हो गया है। इस अवधि में मतृकों का आंकड़ा 71,004 पर बरकरार है।

वहीं इसी दौरान, महाराष्ट्र में कोरोना के 100 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 4,440 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,63,082 हो गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से दो मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,312 हो गया है।

इस बीच तमिलनाडु में कोरोना के 69 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,995 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,34,277 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 38,040 पर स्थिर है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 178 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 3,568 हो गयी है और अब तक 40,17,872 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। राज्य में मृतकों की संख्या 40,276 पर बरकरार है।

मिजोरम में 34 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 256 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 2,37,145 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 722 पर स्थिर है।

ओडिशा में 93 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,388 रह गयी है और अब तक 13,21,344 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 9,186 पर स्थिर है।