Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों में कोरोना के नए मामले दर्ज

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या घटी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.98 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 3,767 रह गयी है सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और इसी अवधि में कोरोना के संक्रमण से 274 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,41,017 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो मरीज की मौत होने से, मृतकों की संख्या 5,30,663 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,510 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 26,519 है।

केरल में 25 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,434 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,394 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,527 है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 12 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,402 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,910 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 तक पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में तीन सक्रिय मामले घटकर 193 रह गये हैं। इस दौरान 24 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,650 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,409 पर स्थिर है।

ओडिशा में कोरोना के आठ मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 109 हो गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 13,27,192 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 9205 तक बरकरार है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आठ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 100 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 21,04,333 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 23633 पर बरकरार है।

गुजरात में कोरोना संक्रमण के 111 मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 69 रह गयी है। इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12,66,390 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 11043 पर स्थिर है।

राहत की बात यह है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, झारखंड, लक्षद्वीप, और नागालैंड में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।