Breaking News

देश में योग प्रशिक्षकों की बढ़ी डिमाण्ड, जानिए कितने योग प्रशिक्षकों की है कमी

नई दिल्ली,  वर्तमान में देश में तीन लाख योग प्रशिक्षकों की कमी है, जबकि पांच लाख योग प्रशिक्षकों की जरूरत है। एसोचैम द्वारा किए गए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  को जारी सर्वेक्षण में कहा गया है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जहां इसकी लोकप्रियता को बढ़ा रहा है, उससे योग तेजी से फिटनेस की नई मुद्रा बन रहा है। जिस तरह से योग दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है, उस हिसाब से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की कमी होती जा रही है।

अखिलेश यादव के साथ चलायें साइकिल, बनायें स्वास्थ्य, जानिये कब और कहां ? 

अखिलेश यादव, मुलायम सिंह को बनवाना चाहतें हैं, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ?

 अध्ययन में कहा गया है, लोकप्रिय हस्तियों को योग सिखाने की बढ़ती लोकप्रियता ने इसे एक आर्कषक पेशा बना दिया है। योग प्रशिक्षक निजी कक्षाओं के लिए अपने अनुभव के आधार पर किसी भी दर से शुल्क ले सकते हैं। आज योग देश भर के लोगों की जीवनशैली का आंतरिक हिस्सा है और योग स्टूडियो और निजी योग कोचिंग कक्षाओं की बढ़ती संख्या इसका प्रमाण है।

मुलायम सिंह को, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर, विपक्ष लगा सकता है, बीजेपी मे सेंध

दलित का पीने का पानी मांगना हुआ गुनाह,दी उसे ये सजा……

अध्ययन में कहा गया है कि बहुत सारे लोग योग कक्षाओं में 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं, क्योंकि वे इसे अपनी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक भलाई में किया गया निवेश मानते हैं।

जानिए राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कमाए कितने करोड़ रुपये

इसी महीने मे लीजिये, लखनऊ मे मेट्रो रेल मे सफर का आनंद

अध्ययन में कहा गया है, दक्षिण पूर्व एशिया में योग प्रशिक्षकों की मांग सबसे अधिक है और भारत दक्षिणपूर्व एशिया और चीन के लिए इसका सबसे बड़ा निर्यातक है। अनुमान है कि चीन में भारत के 3,000 योग प्रशिक्षक काम कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर हरिद्वार और ऋषिकेश के हैं, जिसे योग राजधानी कहा जाता है, क्योंकि वहां बहुत सारे योग स्कूल हैं।

जानिये, यूपी के जेलों की दुर्व्यवस्थाओं के आंकड़े

 इस बीजेपी मंत्री ने बीफ पर दिया चौकाने वाला बयान