देश में लोकतंत्र अंतिम सांसे ले रहा है: प्रो. रामगोपाल यादव

इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र अंतिम सांस ले रहा है ।

चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रो यादव ने कहा है कि पिछले तीन सप्ताह में भारत की संसद के भीतर कुछ ऐसे कानून बना दिए गए हैं। छात्रों,नेताओं और सार्वजनिक रूप से बात करने वाला कोई व्यक्ति हो उसको बहुत सावधान रहना पड़ेगा।जब इस तरह के कानून बनने लगेंगे तो सरकार की आलोचना होगी।

प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक स्थिति और आर्थिक संप्रभुता पर सवाल खड़ा करेगा तो उसके खिलाफ देशद्रोह के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसलिए बहुत अधिक होशियार रहने की जरूरत है। उन्होंने विश्व मुद्रा कोष ने रिपोर्ट के चर्चा करते हुए कहा है कि श्रीलंका की आर्थिक स्थिति किसी से छुपी नहीं है भारत भी करीब करीब इस दिशा की ओर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। भारत पर इतना अधिक कर्ज हो गया है जो उसे चेतावनी देनी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से बनाए गए कानून में संशोधन किया गया है। हम यह कहना चाहेंगे कि 1860 में लॉर्ड मैकाले ने जो आईपीसी बनाई थी भारत में इससे परफेक्ट कोई आईपीसी हो ही नहीं सकती । अब नए कानून में संशोधन किया है कि पुलिस के सामने जो बयान दिया जाएगा वह कोर्ट में मान्य होगा।

Related Articles

Back to top button