देश में 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी के 39 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए और इस दौरान 35,499 नये मामले सामने आए।

देश में रविवार को 16 लाख 11 हजार 590 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 50 करोड़ 86 लाख 64 हजार 759 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,499 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 69 हजार 954 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 686 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 39 हजार 457 हो गयी है। सक्रिय मामले 4634 घटकर चार लाख दो हजार 188 रह गये हैं। इसी अवधि में 447 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 28 हजार 309 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.26 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.40 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 462 बढ़कर 74944 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4895 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6144388 हो गयी है, जबकि 151 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 133996 हो गया है।

Related Articles

Back to top button