Breaking News

देहरादून में कार्यशाला आयोजित करेगी एफटीआईआई

देहरादून,  भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) 19 जनवरी को यहां एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है जिसमें फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए संस्थान में प्रवेश की तैयारी कर रहे युवाओं की मदद की जाएगी।

अतिरिक्त सूचना निदेशक अनिल चंदोला ने कहा कि यहां सूचना भवन में दिनभर की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य एफटीआईआई, पुणे में प्रवेश के लिए 24 फरवरी को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईटी) और संस्थान द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के बारे में अभ्यर्थियों के सवालों के जवाब दिये जाएंगे।

कार्यशाला ‘एडमिशन 2019’ उन युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगी जो जेईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। एफटीआईआई, पुणे के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला, फिल्मकार शालीन शाह और नैनीताल के सिनेमेटोग्राफर राजेश शाह कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे।