लखनऊ, किसानो के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार दोषियों को संरक्षण देने की बजाय सजा देने की नीयत के साथ काम करे।
लखीमपुर हिंसा में आरोपी आशीष मिश्र की पुलिस के समक्ष पेशी को लेकर श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को ट्वीट किया “ पीड़ित किसान परिवारों की एक ही मांग है: उन्हें न्याय मिले। मंत्री की बर्खास्तगी और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बिना न्याय मिलना असंभव है। सरकार आरोपी को हाजिर होने का निमंत्रण भेजकर क्या संदेश देना चाहती है। सरकार दोषियों को सरंक्षण नहीं, सजा दे।”
गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा में चार किसानो समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले में किसानो की तहरीर पर पुलिस ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आशीष आज क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ है।