Breaking News

थूका तो होगा जुर्माना, मेरठ में ये बात लोगों ने जाना

लखनऊ,  थूका तो होगा जुर्माना, मेरठ में ये बात लोगों को बताने के लिये स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय द्वारा संचालित  “गंदगी से आजादी” अभियान चलाया जा रहा है।

शहर को थूक और पीक की गंदगी से दूर रखना है। इसके लिये मेरठ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड मोदी पुरम् वार्ड नंबर30 में  लोक कलाकारों के द्वारा पेश किये गये स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए सड़क या डिवाइडर पर ना थूकने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि सड़क, फुटपाथ और दीवारों पर मत थूकिये, क्योंकि अब थूकने वालो पर जुर्माना किया जा रहा हैं।

लोक कलाकारों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर न तो गंदगी फैलायें ना ही थूकें, नहीं तो जुर्माना देना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। ऐसा करते पाये जाने पर मौके पर ही चालान भी काटा जायेगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com