दो मार्च को यूपी के इस जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सोनभद्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो मार्च को सोनभद्र जिले में प्रस्तावित एक चुनावी जनसभा के मद्देनजर तैयारियां चरम पर हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी टी के शिबू ने सोमवार को बताया कि राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क के मैदान प्रांगण में दो मार्च को श्री मोदी की जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह जिले की चारो विधानसभा राबर्ट्सगंज,घोरावल ओबरा और दुद्धी से आये भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करेंगे।

उन्होने बताया कि जनसभा कार्यक्रम के दौरान दूरस्थ क्षेत्रों से एकत्रित होने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने और कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से दो मार्च को जिले की सीमा में ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा एण्टी ड्रोन टीम का गठन कराते हुए इसकी समुचित निगरानी सुनिश्चित करायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button