धनी देशों की सूची में शामिल हुआ भारत, मिला सातवां स्थान
August 24, 2016
नई दिल्ली, दुनिया के सबसे धनी 10 देशों की लिस्ट में भारत को भी शामिल किया गया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की संपत्ति 5,600 बिलियन डॉलर आंकी गयी है। न्यू वर्ल्ड हेल्थ के रिपोर्ट के अनुसार, भारत सातवें नंबर पर है, इसके बाद कनाडा (4,700 बिलियन डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (4,500 बिलियन डॉलर) और इटली (4,400 बिलियन डॉलर) है जो आठवें, नवें और दसवें नंबर पर हैं। 48,900 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाला अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि चीन 17,400 बिलियन के साथ दूसरे व जापान 15,100 डॉलर बिलियन के साथ तीसरे नंबर पर है। इनके अलावा चौथे नंबर पर ब्रिटेन 9,200 बिलियन डॉलर, पांचवें नंबर पर जर्मनी 9,100 बिलियन डॉलर और छठे नंबर पर फ्रांस 6,600 डॉलर बिलियन है।
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की रैंकिंग इसकी अधिक जनसंख्या की वजह से हुई। ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग के प्रभावी होने का कारण इसकी 22 मिलियन की जनसंख्या अहम भूमिका निभाती है। पिछले पांच सालों से डॉलर के मामले में चीन सबसे अधिक वृद्धि वाला देश था। रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया और भारत भी मजबूती के साथ बढ़े और पिछले 12 महीनों में भारत, ऑस्ट्रेलिया व कनाडा ने इटली को पछाड़ दिया।