लखनऊ , समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 1991 में अयोध्या में विवादित ढांचे को बचाने के लिए कारसेवकों पर गोली चलवाने के अपने फैसले को सही ठहराते हुये कहा कि धर्मस्थल को बचाने के लिए ऐसा करना जरुरी था.
मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर सपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 1991 में उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में अयोध्या में विवादित ढांचे को बचाने के लिए उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिए थे, इसका उन्हें अफसोस है. लेकिन धर्मस्थल को बचाना जरुरी था, इसलिए गोली चलाई गयी.
उन्होंने कहा कि संसद में तत्कालीन नेता विपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ने इस घटना का जिक्र किया था तो उन्हें यह जवाब दिया गया था कि धर्मस्थल बचाने के लिऐ गोली चलाई गई थी और उस घटना में 16 लोगों की मौत हुई थी. अगर इसमें और भी ज्यादा जाने जाती हैं तो भी यह कदम पीछे न खींचते.मुलायम ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है और इसलिए उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था.