धोखेबाज सपाइयों को सरकार बनने पर सिखायेंगे सबक: शिवपाल यादव

इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि ठेकेदारनुमा सपाई धोखेबाजी पर उतरे है, ऐसे लोगों ने नाम लाल स्याही से लिख लें। सपा सरकार बनने पर इन्हे सबक जरूर सिखाया जायेगा।

जसवंतनगर इलाके के गोरा दयालपुर गांव में सपा नेता जुगराज सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के बाद एक सभा को संबोधित करने के साथ साथ पत्रकारों से बातचीत में उन्होने धोखेबाज सपाइयों को सबक सिखाने के साथ भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों ने नाम लाल स्याही से लिख लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लाल स्याही से नाम इसलिए लिख ले क्यों कि इनको सजा दी जा सके।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव में बड़ी भूमिका नहीं निभाएगी लेकिन ब्लॉक प्रमुख को जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव को लेकर जरूर सक्रिय कदम उठाएगी। 2027 विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से युद्धस्तर पर अभी से लगी हुई है। उन्होंने 2047 विकास मिशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को बेवकूफ बना रहे है जब कि सच्चाई सबको पता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बात को अगर सच माने तो उत्तर प्रदेश देश में क्या विश्व में सबसे आगे हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में गुजराती कारोबारी यहां पर कारोबार करके यूपी के साथ भेदभाव कर रहे है। अधिकारी जनता को लूटने में लगे हुए है जिस काम के पांच सौ खर्च होते है अधिकारी दस हजार रूपए वसूल रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर के शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव आ रहा है इसीलिए यह सब आम बाते है इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होने कहा कि विधानसभा के चुनाव की हमारी तैयारी शुरू हो गई है, अब प्रत्याशी भी देने शुरू कर दिए हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रत्याशी भी घोषित करने शुरू कर दिए हैं, अब हम लोगों को फर्जी वोट बढ़ने से बचाना है,इसलिए सभी जिम्मेदार समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया गया है कि अगर कहीं से कोई ऐसा मामला सामने आता है तो उनके संज्ञान में लाया जाए इससे अधिकारियों से संपर्क स्थापित करके वोट काटने से रोका जा सके।

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के सवाल पर उन्होने कहा कि इस सरकार ने महिलाओं के रात में घूमने का वादा किया था, क्या अब घूम सकती हैं । अब देख रहे हो, रोज महिलाओं और बेटियों के साथ सामूहिक रेप हो रहा है, ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। भाजपा सरकार का प्रोजेक्ट विकसित प्रदेश उत्तर प्रदेश के सवाल पर कहा कि इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है !, उनके अनुसार उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में आगे है, जमीन पर कुछ नहीं है। केवल अपने अपने घर, मठ, कॉलेज और यूनिवर्सिटी कर रहे हैं, जीएसटी में जनता को खूब लूटा है बहुत महंगाई बढ़ी है, पहले 14 साल में खूब लूटा और अब कम कर रहे हैं, जनता की कमर तोड़ दी है, जनता बेईमानों को बख्शेगी नहीं।

उन्होंने कहा कि 2027 विधानसभा की तैयारी सपा में शुरू कर दी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ प्रत्याशी तय कर दिए हैं। जल्द अन्य प्रत्याशी तय किए जाएंगे, समाजवादी पार्टी की विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी है,बस हम लोगों को फर्जी वोट बढ़ने और असली वोट कटने से रोकना है समाजवादियों का वोट कटने ना पाए हमारा पूरा संगठन इसमें लगेगा।
शिवपाल ने कहा कि सरकार का हर घर जल मिशन पूरी तरीके से फेल है टंकियो में पानी नहीं है आज जो बनी बनाई सड़क है उनको खोद दिया है, पैसा नहीं उनको बनाने के लिए।

Related Articles

Back to top button