Breaking News

धोनी ने टीम के तेज गेंदबाजों को दिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत का श्रेय

dhoniधर्मशाला, भारतीय वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को यहां पहले मुकाबले में मिली जीत पर खुशी जताते हुये इसका श्रेय टीम के तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को दिया।
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा कि तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। हमें यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन तेज गेंदबाजों ने खासकर अपना वनडे पदार्पण कर रहे हर्दिक पांड्या ने बेहतरीन लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और यादगार आगाज किया।ष्
धोनी ने कहाएष् पांड्या के अलावा उमेश यादव ने भी अपनी तेजी से बल्लेबाजों को परेशान किया। वह इस समय पूरी तरह फिट हैं और शानदार लय में हैं। हार्दिक ने भी लगातार 135 किमी प्रति घंटे के हिसाब से गेंदें डालीं। इसके अलावा अमित मिश्रा और अक्षर पटेल भी संतोषजनक प्रदर्शन करने में सफल रहे।ष्
उन्होंने कहाएष्यदि हम शुरुआत में विकेट निकालने में सफल नहीं होते तो यहां का विकेट 280.300 के स्कोर वाला विकेट था।ष् कप्तान ने साथ ही कहा कि इस सीरीज में टॉस काफी महत्वपूर्ण रहेगा।
पदार्पण मैच में ही मैन आफ द मैच बनने वाले पांड्या ने कहाएष् करियर के आगाज मैच में ही मैन आफ द मैच पाना मेरे लिये वाकई एक विशेष अनुभव है। यह मेरे लिये यादगार रहेगा। शुरुआत में मैं थोड़ा घबराया हुआ था लेकिन धीरे.धीरे मैंने लय में गेंदबाजी की। मैंने घरेलू सत्र में तथा आस्ट्रेलिया में काफी गेंदबाजी की थी। मैंने इस मैच में भी सही लाइनलेंथ पर गेंद डालने का लक्ष्य बनाया था और मुझे खुशी है कि मैं टीम की जीत में योगदान कर सका।ष्
सौरभ राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *