दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर इलाके में नक्सलियों के सिलसिलेवार विस्फोट में गंभीर रूप से घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक हेडकांस्टेबल शहीद हो गया। घायल पांच जवानों का इलाज रायपुर में चल रहा है। उनमें से एक जवान की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान अरनपुर के कोंडापारा और कोंडासांवली के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा में तैनात थे। प्रतिदिन की तरह अरनपुर से सीआरपीएफ के जवान निर्माण स्थल पर सुरक्षा के लिये पहुंचे थे। कैम्प लौटते समय कोंडापारा के पास नक्सलियों ने लगातार पांच विस्फोट किए। जिसमें सीआरपीएफ हेडकांस्टेबल शशिकांत तिवारी घटनास्थल पर ही शहीद हो गये।
घायल जवानों को हेलीकॉटर से रायपुर रेफर किया गया। घायलों में से कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह गंभीर हैं। अन्य घायल जी0मुथुकृष्णन, हरिकृष्णाए जितेंद्र सिंह तोमर और पांडव कुमार का इलाज किया जा रहा है।