नक्सली हमले के शहीदों के शव, क्षतविक्षत करने की खबरों को खारिज किया, सीआरपीएफ ने

नई दिल्ली, सीआरपीएफ ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में मारे गए उसके 25 जवानों में से कुछ के शव क्षतविक्षत थे। बल के कार्यवाहक प्रमुख सुदीप लखटकिया ने संवाददाताओं से कहा, पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं इस बात को खारिज करता हूं कि किसी शहीद जवान का शव क्षतिविक्षत था।