Breaking News

नक्सली हमले के शहीदों के शव, क्षतविक्षत करने की खबरों को खारिज किया, सीआरपीएफ ने

नई दिल्ली,  सीआरपीएफ ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में मारे गए उसके 25 जवानों में से कुछ के शव क्षतविक्षत थे। बल के कार्यवाहक प्रमुख सुदीप लखटकिया ने संवाददाताओं से कहा, पूरी जिम्मेदारी के साथ मैं इस बात को खारिज करता हूं कि किसी शहीद जवान का शव क्षतिविक्षत था।

कानपुर के कैप्टन आयुष यादव, भी फिदायीन हमले मे शहीद

कुछ खबरों में कहा गया कि सुरक्षा बलों द्वारा स्थानीय महिलाओं के साथ कथित बलात्कार का बदला लेने के लिए नक्सलियों ने कुछ शहीद जवानों के निजी अंग क्षतविक्षत कर दिए थे। गत सोमवार को सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 कर्मी मारे गए थे और छह घायल हो गए।

शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने केंद्र सरकार से पूछा-“आखिर कब तक ऐसे ही सैनिक मरवाते रहोगे?