Breaking News

नयी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन बनी युवा मित्रभा गुहा

कोलकाता , पश्चिम बंगाल की इंटरनेशनल मास्टर मित्रभा गुहा ने 11 राउंड में से 10 अंक हासिल कर राष्ट्रीय सीनियर शतरंज खिताब जीत लिया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने 26 से 28 जुलाई तक किया था।

कोरोना के चलते प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था जिसमें 13 ग्रैंडमास्टर्स , दो महिला ग्रैंडमास्टर्स और 28 इंटरनेशनल मास्टर्स सहित 242 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

मित्रभा ने 11 बाजियों में से नौ जीती और दो ड्रा खेलीं। वह पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहीं और अन्य प्रतिद्वंद्वियों से पूरे एक अंक आगे रहीं।
वह दिब्येंदु बरुआ और सूर्य शेखर गांगुली के बाद राष्ट्रीय सीनियर खिताब जीतने वाली पश्चिम बंगाल की तीसरी खिलाड़ी बनी हैं।