वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 दिसंबर को अपने एक दिसवसीय दौरे के दौरान वाराणसी के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर एवं शताब्दी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अलावा 150 बिस्तरों वाला ईएसआई अस्पताल समेत करोड़ों रुपये की सौगात देंगे।
अपर जिलाधिकारी , प्रॉटोकॉल सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोदी विशेष विमान से सुबह लगभग साढ़े दस बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे तथा वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय ;बीएचयूद्ध पहुंचेगे। श्री मोदी बीएचयू परिसर में सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेंगे। इस दौरान वह स्वतंत्रता भवन में उनके समक्ष श्चाणक्यश् नाटक का मंचन किया जाएगा।
अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री मोदी ट्रेड फैसिलीटी सेंटर एवं क्राफ्ट म्यूजियम का उद्घाटन के अलावा बीएचयू में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर एवं शताब्दी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अलावा 150 बिस्तरों वाला ईएसआई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और बीआरएस हेल्थ एवं रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वाराणसी के कबीर नगर जाएंगे, जहां विद्युत विकास योजना ,स्कीम एवं हृदया योजना के तहत बिजली के भूमिगत तार डालने के कार्यों निरीक्षण करेंगे।
प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपराह्न एक बजे से ढाई बजे तक भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे एवं उन्हें सम्बोधित करेंगे। श्री मोदी अपराह्न लगभग सवा तीन बजे बाबतपुर हवाई अड्डे से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब है बीएचयू एवं डीजल इंजन रेल कारखाना परिसर स्थित इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित भाजपा की बूथ स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा समेत तमाम तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। प्रधानमंत्री के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के मद्देनजर यहां जिला प्रशासन और भाजपा तैयारियों में जोरशोर से जुटी हुई है। स्थानीय पुलिस के अलावा केंन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां तय कार्यक्रम स्थलों की जांच पड़ताल एवं निगरानी कर रही है।