नई दिल्ली, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पद की शपथ लेने से पूर्व दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजली अर्पित की। सबसे पहले वह राजघाट गये जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मारक है, वहां उन्होंने गांधी जी को नमन कर श्रद्धांजलि दी। फिर वो डीडीयू पार्क गये जहां उन्होंने जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
इसके बाद नायडू पटेल चौक स्थित देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वेंकैया नायडू को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात् नायडू ने राज्यसभा के सभापति का पदभार संभाला।