नवाज शरीफ के विशेष सलाहकार पाये गये दोषी, दे रहे थे सूचनायें खास अखबार को
April 21, 2017
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के विशेष सलाहकार तारिक फातमी को राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हुई बैठक से जुड़ी जानकारियां प्रमुख समाचार पत्र डान को कथित तौर पर लीक करने के आरोप में पद छोड़ना पड़ सकता है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली। समाचार पत्र डेली पाकिस्तान में गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, सरकार ने पिछले वर्ष डान की इस विवादित खबर को लेकर उठे विवाद की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। विवाद खड़ा होने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री परवेज रशीद को हटा दिया गया था। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फातमी पिछले वर्ष अक्टूबर में इस अहम बैठक की सूचनाएं अखबार को लीक करने के लिए प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार पाए गए हैं। सूत्रों ने कहा है कि यह रिपोर्ट अगले तीन-चार दिन में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सौंपी जाएगी और ऐसे में फातमी का पद पर बने रहना मुश्किल होगा। सेवानिवृत्त न्यायाधीश आमिर रजा खान की अध्यक्षता वाली जांच समिति में इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिलिट्री इंटेलिजेंस और इंटर सर्विसेज इनवेस्टिगेशन के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।