नवीन पटनायक, अरविंद केजरीवाल ने दी सफल सिंदूर ऑपरेशन पर सेना को बधाई

नयी दिल्ली, बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक तथा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ की गई सफल सैन्य कार्रवाई के लिए भारतीय रक्षा बलों को बधाई दी है।
नवीन पटनायक ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि भारतीय सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में सफलता मिली है। मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘मुझे भारतीय सेना और हमारे बहादुर सैनिकों पर गर्व है।’ आप पार्टी के संजय सिंह ने भी कहा कि अब समय आ गया था कि सेना ने आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया है और वह भारतीय सेना को सर झुका के नमन करते हैं।