Breaking News

नागरिकता कानून पर बवाल के बीच गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील, इंटरनेट अब भी बंद

गुवाहाटी, नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएबी) के विरोध के कारण हुई हिंसक घटनाओं के बाद गुवाहाटी में जारी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू में शनिवार को शाम चार बजे से सात घंटे की ढील दी गई।

गुवाहाटी में दो दिनों की हिंसा के बाद अब जनजीवन सामान्य होता जा रहा है। करीब 60 घंटे तक घरों के अंदर रहने के बाद लोग शनिवार की सुबह बाहर निकले।असम उस सीएबी का विरोध करता रहा है जिसमें बंगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, पारसी, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2014 से पहले बिना किसी दस्तावेज के भारत में प्रवेश किया था।

असम और त्रिपुरा समेत पूर्वाेत्तर राज्यों के लोग इसे निरस्त करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पड़ोसी बंगलादेश से गैर-मुस्लिमों की काफी अधिक संख्या में आने का डर है।