पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में 15 अगस्त को खाकी वर्दी में नागिन डांस करने वाले दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पूरनपुर थाना परिसर में 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक सौरभ कुमार और कांस्टेबल अनुज का फिल्मी गाने की धुन पर वर्दी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने दोनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। इस सम्बन्ध में विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी पूरनपुर को दी गई है।
वायरल वीडियो के बाद जब पूरनपुर इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम ने पत्रकारें को बताया कि इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मियों का डांस का वीडियो संज्ञान में आया है लेकिन अभी तक किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। अगर कोई शिकायत करता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।