नाम परिवर्तन करने वाली सरकार है भाजपा: अजय राय

आगरा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार केवल नाम बदलने का काम करती है।
अजय राय ने आगरा में एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेते हुये कहा कि भाजपा ने अहमदाबाद में सरदार पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदला और उसके बाद बाद मनरेगा का नाम बदल रहे हैं। पहले पटेल का अपमान किया, उसके बाद अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान कर रहे हैं। ये सरकार केवल नाम परिवर्तन का काम करती है। ये पूरी सरकार नाम परिवर्तन वाली सरकार है।
एसआईआर और बीएलओ को हुईं मौत पर उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई बीएलओ की मौत हुई है। ये सरकार अत्याचार, अन्याय कर रही है और सरकारी कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। सरकारी नौकरी होना उनके लिए अभिशाप हो गया है। सरकार और आयोग अत्याचार कर रहा है। कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे बीएलओ खुदकुशी कर रहे हैं इसलिए चुनाव आयोग पर केस दर्ज होना चाहिए। जितने भी बीएलओ को मौत हुई है उनके परिजनों को एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा और एक एक सरकारी नौकरी दी जाए। एसआईआर की समय सीमा पांच से छह महीने बढ़ाया जाए।
कोडीन सिरप कांड पर उन्होंने कहा कि इस कांड में सरकार पूरी तरह से मिली है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का ये प्रकरण है । पूरा केंद्र बिंदु बनारस है।





