लखनऊ, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि नारा लगाना, झंडा दिखाना प्रजातंत्र में अधिकार है. अन्होने आरोप लगाया कि लेकिन आज बीजेपी सरकार बदले की भावना से दबाने का काम कर रही है.
अखिलेश यादव क्यों बोले ?- ज्यादा नही दे सकते, इस पर केस हो जायेगा और हम पर भी
अखिलेश यादव ने, सोशल मीडिया पर यह गाना पोस्ट कर, उठाया बड़ा सवाल
मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा तोड़ने के मामले में जेल गए छात्रनेताओं के पक्ष में कहा कि छात्रों द्वारा झंडा दिखाना प्रजातंत्र में अधिकार है. नारा लगाना, झंडा दिखाना प्रजातंत्र में अधिकार है. लेकिन आज बीजेपी सरकार बदले की भावना से दबाने का काम कर रही है. उन्होने आरोप लगाया कि जेल में बंद छात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, इनकी शिकायत वह खुद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से करेंगे. मुलायम ने कहा कि इमरजेंसी में भी मेरे साथ तो अच्छा व्यवहार किया गया था.
अखिलेश यादव को नही भाया, मुख्यमंत्री योगी का यह व्यवहार, पूछा- क्यों तोड़ी परंपरा ?
भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति मे बनी आम सहमति, पिछड़ा वर्ग आयोग को मिलेगा संवैधानिक दर्जा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ विश्वविद्यालय मे एक कार्यक्रम मे सम्मिलित होने जाते समय छात्र- छात्राओं ने रोककर उन्हे काले झण्डे दिखाये थे और विरोध मे नारे बाजी की थी. तब से वे सभी जेल मे बंद हैं , जहां छात्राओं के साथ दुर्व्वहार भी किया जा रहा है.
लखनऊ मे तोड़ी गई, गौतम बुद्ध की प्रतिमा, बौद्ध अनुयायियों ने किया, विरोध प्रदर्शन
मौजूदा राजनैतिक स्थिति और सामाजिक न्याय पर, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान