निक जोनास ने किया नमस्ते तो प्रियंका चोपड़ा ने दिया एेसा जवाब,देख कर सब रह गये हैरान…
August 30, 2018
मुंबई,बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निक के साथ यूएस में है. निक जोनास ने किया नमस्ते तो प्रियंका चोपड़ा ने दिया एेसा जवाब,देख कर सब हैरान रह गये.
प्रियंका चोपड़ा की सुबह उनके मंगेतर निक जोनास को देखकर हुई . मैक्सिको में अपनी छुट्टियां मना रही प्रियंका ने निक को सुबह सुबह किस देकर उन्हें गुड मॉर्निंग की. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक की फोटो शेयर कर उन्हें बड़ी सी किस दी है. निक की टीशर्ट पर नमस्ते लिखा हुआ नजर आ रहा है. इंग्लिश में लिखे नमस्ते को प्रियंका ने अपनी किस से नमस्ते कहा है.
बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक के पहले भाग की शूटिंग खत्म कर प्रियंका निक से मिलने अमेरिका के मालिबु पहुंची थी जहां दोनों को हाथों में हाथ डाले घूमते देखा गया. जिसके बाद दोनों लॉस एंजेलिस और अब मैक्सिको में अपना वेकेशन एंजॉय कर रहे है. 18 अगस्त को दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर बॉलीवुड समेत हॉलीवुड फैंस को खुश होने का मौका दे दिया.