नितिन गडकरी ने कहा,देश की सुरक्षा के लिए किए गए इस फैसले का स्वागत
November 14, 2019
नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उच्चतम न्यायालय के राफेल लड़ाकू विमान सौदा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका पर विचार करने से इन्कार किए जाने का स्वागत किया है।
नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, “ माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल डील पर दायर की गई सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है। हम देश की सुरक्षा के लिए किए गए इस फैसले का स्वागत करते हैं। राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ गलत है।
नितिन शेखावत ने कहा, “ यह सरकार की पारदर्शिता का सत्यापन है तथा इसके राष्ट्रवाद को एक पुरस्कार भी और देश के विकास को बाधित करने वालों को यह एक मुँह तोड़ जवाब भी है।”गौतरलब है कि उच्चतम न्यायालय ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में केंद्र सरकार को क्लीन चिट देने के अपने निर्णय के खिलाफ दायर सभी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने गत वर्ष 14 दिसंबर को इस सौदे की स्वतंत्र जांच कराने की मांग ठुकरा दी थी।