निलम्बन वापस नहीं किये जाने के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वाकआउट

नयी दिल्ली, राज्यसभा से विपक्ष के बारह सदस्यों के निलम्बन वापस नहीं लिए जाने के विरोध में मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया ।

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद विपक्षी दलों के सदस्यों के निलम्बन का मामला उठाया और कहा कि यह नियम के विरुद्ध हुआ है । उन्होंने कहा कि सदस्यों के निलम्बन का प्रस्ताव घटना के बाद लाया गया है और कुछ सदस्यों का हंगामे से कोई लेनादेना नहीं था उन्हें भी निलम्बित किया गया है।

बाद में सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नियम के तहत सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है और यह कार्रवाई सभापति ने नहीं सदन ने की है । इसके बाद कांग्रेस , आम आदमी पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल , समाजवादी पार्टी और वामपंथी दलों के सदस्यों ने सदन से एक साथ वाकआउट किया। इसके कुछ देर के बाद तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने भी सदन से बहिर्गमन किया ।

Related Articles

Back to top button