नेताओं को अखबारों के माध्यम से लोगों को होली की बधाई देना पड़ा मंहगा
March 20, 2019
नई दिल्ली, लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया के चलते राजनीतिक दलों के नेताओं को इस बार क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देना भारी पड़ गया है।
लोकसभा चुनावों के लिये गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी ने कुछ समाचारपत्रों में स्थानीय नेताओं के प्रकाशित विज्ञापनों का कड़ा संज्ञान लेते हुये इन विज्ञापनों का खर्च राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च में जोड़ने की निर्वाचन आयोग को सिफारिश की है।
मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग कमेटी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुये है तथा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन होने पर बिना किसी पक्षपात राजनीतिक दलों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।