काठमांडो , भारत की ओर से नेपाल के एक प्रमुख कैंसर अस्पताल को भाभाट्रॉन रेडियोधर्मी टेलीथेरेपी मशीन उपहार में दिया जाना इस देश में इलाज का इंतजार कर रहे कैंसर से पीड़ित हजारों लोगों के लिये काफी लाभदायक होगा।
नेपाल की राजकीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की कि भारत सरकार काठमांडो के भक्तपुर कैंसर अस्पताल को भाभाट्रॉन रेडियोधर्मी कोबाल्ट 60 टेली थेरेपी मशीन प्रदान करेगी। भक्तपुर कैंसर अस्पताल के निदेशक ईश्वर श्रेष्ठ ने बताया , ‘‘ भाभाट्रॉन कोबाल्ट थेरेपी के तहत कैंसर के इलाज के लिए रेडियो आइसोटॉप कोबाल्ट -60 से गामा किरणों का चिकित्सा में उपयोग किया जाता है। ’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए श्रेष्ठ ने बताया कि अस्पताल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन उन्हें इलाज के लिए कई महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। इलाज के लिए करीब 200 मरीज पिछले तीन महीने से अस्पताल में प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने पूर्व में भारतीय दूतावास से मशीन मुहैया कराने का अनुरोध किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि मशीन की कीमत 1,200,000 रूपये है।