नेहरू, जेपी, लोहिया सहित कई नेताओं की मेजबानी करने वाला बंगला बिकेगा
August 16, 2016
नई दिल्ली, मुंबई स्थित एक उपनिवेशकालीन बंगला लक्ष्मी निवास बिक रहा है। इस बंगले में किसी समय पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर राम मनोहर लोहिया, अरूणा आसफ अली, अच्युत पटवर्धन व जयप्रकाश नारायण जैसी देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां ठहर चुकी हैं।
यह बंगला एक पारसी परिवार ने 1904 में बनाया था। जमीन जायदाद परामर्श फर्म सीबीआरई के अनुसार दस साल बाद यह बंगला कपाड़िया परिवार ने खरीद लिया। इसके बाद से कपाड़िया परिवार की तीन पीढियां इसमें रही हैं। यह बंगला 1865 वर्ग मीटर से अधिक इलाके में है और नेपियन सी रोड के पास ही स्थित है। इस बंगले को बेचने के लिए सीबीआरई को परामर्शदाता नियुक्त किया गया है।