Breaking News

नोटों से नकदी का बनाया पहाड़, फिर बांटा बोनस, जानिये कर्मचारियों की प्रतिक्रिया ?

एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कैश बांटने के लिये अनोखा तरीका अपनाया. उसने बैंक के नोटों से कैश का एक पहाड़ बना दिया और फिर यह कैश सभी कर्मचारियों को बोनस में दिया .

चीन का नया साल आने वाला है. इसलिये अधिकतर कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही हैं.

स्टील प्लांट की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कैश बांटने के लिये अनोखा तरीका अपनाया.

उसने करीब 44 मिलियन डॉलर के बैंक के नोटों से कैश का एक पहाड़ बना दिया और फिर यह कैश अपने 5000 कर्मचारियों को बोनस में बांट दिया .

इस तरह स्टील प्लांट कंपनी के हर कर्मचारी को साल के अंत में बोनस के तौर पर 62 लाख रुपए मिले.

कर्मचारी बोनस पाकर कितने खुश हैं इसका अंदाजा नही लगाया जा सकता है.

  बोनस मिलने के बाद एक कर्मचारी ने प्रतिक्रिया दी, ‘इतना बड़ा बोनस है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इसे कहां खर्च करूं.’