Breaking News

नोएडा में बालिका पर थाने में अत्याचार पर आयोग का नोटिस

नयी दिल्ली , राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 14 वर्षीय बालिका को आठ दिन तक पुलिस चौकी में रखने और उसे प्रताडित करने के मामले में पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।

आयोग ने मीडिया में इस बारे में आयी रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि इस बालिका को आठ दिन तक पुलिस चौकी में रखा गया। चौकी में उसे मारा.पीटा गयाए करंट लगाया गया और सिगरेट से जलाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लडकी किसी के घर में काम करती है और मालिक ने इस पर चोरी का आरोप लगाया है।

आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया में आयी रिपोर्ट सही हैं तो यह पुलिस कर्मियों की क्रूरता का मामला है और उन्हें इसकी कडी सजा दी जानी चाहिए जिससे कि भविष्य में कोई इस तरह का अपराध न करे। उसका कहना है कि कानून पुलिसकर्मियों को निर्दोष लोगों को प्रताडित करने का अधिकार नहीं देता। आयोग ने पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में मामले की रिपोर्ट देने तथा पीडित के पुनर्वास के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देने काे कहा है।