Breaking News

नोटबंदीः येचुरी ने नरेंद्र मोदी को कहा तुगलक

sita-ramनई दिल्ली, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने नोटबंदी के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ऐसा तुगलक करार दिया जो फरमान जारी करने के बाद लापता हो गया है। येचुरी ने ट्वीट किया, मेट्रो शहरों में मात्र 20 से 25 प्रतिशत नकदी की मांग पूरी की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में हालात और भी खराब है जबकि तुगलक अपने फरमान के बाद लापता हो गया है।

येचुरी ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर आठ नवंबर के निर्णय में खामियां बताई। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि 30 करोड़ रूपे कार्ड धारकों में से 29 करोड़ ने स्वाइप मशीन में कभी अपने कार्डों का इस्तेमाल नहीं किया। मार्क्सवादी नेता ने दो तरीकों से छपे 500 रुपए के नोटों की रिपोर्ट सामने आने का जिक्र करते हुए भी मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह फर्जी नोटों का चलन रोकने का प्रधानमंत्री का तरीका है। प्रधानमंत्री ने आठ नंवबर को यह घोषणा की थी कि आधी रात से 1000 एवं 500 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *