नोटबंदी पर विरोधी दलों ने निकाला मार्च, राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

नई दिल्ली, नोटबंदी को लेकर सियासत जारी है। टीएमसी समेत कई विरोधी पार्टियों ने नोटबंदी के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। मार्च में टीएमसी, एनडीए के सहयोगी दल शिव सेना, नेशनल कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी समेत कई दलों के नेता मौजूद रहे।
इस मार्च में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए, हालांकि आप के सांसद भगवंत मान ने इसमें शिरकत की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इस मार्च की अगुवाई की। मार्च के दौरान आप के सांसद भगवत मान ने कहा कि मोदी जी को विजय माल्या को देश वापस लेकर आना चाहिए। जनता का पैसा तो उन्होंने लूटा है। उन्होंने कहा कि माल्या विदेश में हैं और गरीब लाईनों में लगे हैं। इस मार्च के बाद विरोधी दलों के नेता राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे।