Breaking News

लॉकडाउन के दौरान डिजिटल शिक्षा में हुई पांच गुना वृद्धि

नयी दिल्ली,  देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में शैक्षिक संस्थानों के बन्द होने कारण डिजिटल शिक्षा में पांच गुना वृद्धि हुई है और 50 प्रतिशत से अधिक छात्र अब इसी पर पूरी तरह निर्भर हो गए हैं।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे नया कोरोना वायरस जांच संग्रह केंद्र शुरू

लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश के कॉलेज एवम् विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक डिजिटल माध्यमों से अध्यापन में लगे हैं। डिजिटल पुस्तकालयों और स्वयं पोर्टल पर हिट्स पांच गुना बढ़ गए हैं। पहले राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय पर हर रोज 22 हज़ार के करीब हिट्स होते थे, अब एक दिन में एक लाख 60 हज़ार 804 हिट्स हो गए।

लॉकडाउन के दौरान रसोई गैस की बढ़ी मांग, सरकार करेगी ये काम ?

अब तक लॉकडाउन में कुल 14 51 886 हिट्स हुए। इसी तरह स्वयं प्लेटफार्म पर पहले 50 हज़ार हिट्स होते थे जो अब बढ़कर दो लाख 50 हज़ार हो गये। इस प्लेटफार्म पर 26 लाख छात्र 574 कोर्स की पढ़ाई करते हैं। तेईस मॉर्च के बाद एक करोड़ 40 लाख छात्रों ने स्वयं का इस्तेमाल किया।

डीटीएच के जरिये स्वयंप्रभा चैनल को छह लाख 80 हज़ार छात्रों ने देखा। लॉकडाउन में छात्रों ने यूट्यूब व्हाट्सएप स्काईप ज़ूम गूगल हैंग आउट आदि का इस्तेमाल किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री के ट्वीट रिट्वीट , रिश्तों मे लाये गर्मी