नोटबन्दी के कारण, गरीब रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

akhilesh yadav - PTI_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0_0

लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबन्दी का जिक्र करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होने कहा कि समाजवादी भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी के खिलाफ हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबन्दी का फैसला जल्दबाजी में बिना तैयारी के लिया गया, जिसके कारण आज सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों को हो रही है। इस फैसले के कारण गरीब लोग अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं, बेटियों की शादियों में भी दिक्कत हो रही है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबन्दी के कारण मजदूरों के काम छूट गए हैं, उनकी कमाई बन्द हो गई है और वे घर लौटने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार लोगों को तकलीफ देती है उसे जनता सबक सिखाती है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से पूरे देश में विकास रुक गया है।

श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार देश की एकमात्र ऐसी राज्य सरकार है जिसने अपने इस कार्यकाल में ही योजना का शिलान्यास भी किया और उसका उद्घाटन भी किया। पिछली सरकार ने सिर्फ पत्थरबाजी में ही जनता का पैसा बर्बाद किया और प्रदेश के विकास को पूरी तरह से ठप कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button