Breaking News

पंचायत चुनाव में महिलाओं से बदसलूकी की आयोग को दूंगी जानकारी : प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा और महिलाओं के साथ बदसलूकी के बारे में पत्र लिखकर वह राज्य के चुनाव आयोग को इसकी सूचना देंगी।

श्रीमती वाड्रा उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर हैं और आज उन्होंने राज्य के लखीमपुर में बदसलूकी की शिकार हुई महिला के आवास पर उनसे मुलाकात की और कहा कि वह राज्य चुनाव आयोग से पंचायत चुनाव में हिंसा के शिकार हुए लोगों को न्याय देने की अपील करेंगी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले भाजपा के गुंडे कान खोलकर सुन लें, महिलाएँ प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेंगी और उनपर अत्याचार करने वालों को शह देने वाली सरकार को शिकस्त देंगी। पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा की गयी हिंसा की शिकार अपनी सभी बहनों, नागरिकों के न्याय के लिए मैं राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखूँगी।”