मथुरा, मथुरा जिले के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात साढ़े बारह बजे मेन लाइन से यार्ड निकलने के बाद मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना पर मथुरा जंक्शन से रेलवे अधिकारी एवं जीआरपी प्रभारी मौके पर पहुंच गए तथा बाधित हुए रेलवे ट्रैक को सुचारू रुप से चालू करवाया।
गुरुवार की रात साढ़े बारह बजे के बाद रेलवे स्टेशन से धीरे-धीरे गुजर रही मालगाड़ी के स्टेशन से निकली तभी पीछे के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के जानकारी के बाद रेलवे व जीआरपी महकमें में हड़कम्प मच गया। देर रात्रि रेलवे के बड़े अधिकारी जीआरपी व आरपीएफ टीम मौके पर पहुँची। रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना साढ़े बारह बजे की है। ट्रेन काफी धीरे-धीरे स्टेशन को क्रॉस कर रही थी और 12 डिब्बे आगे चले गए, तभी अचानक पीछे के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। देर रात ही कर्मचारियों से काम लेकर इस ट्रैक को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया।