पतंजलि ने पहली बार पेश किया स्पेशल ऑफर्स,कई सामानों पर बंपर डिस्काउंट

नई दिल्ली,पतंजलि के लगातार गिरते कारोबार पर योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी ने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए एक नहीं पहल शुरू की है.  एक रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद ने पहली बार कई उत्पादों पर स्पेशल ऑफर, कॉम्बो पैक और डिस्काउंट की पेशकश की है. पतंजलि इस खास पेशकश के तहत ‘Buy 3, Get 3 free’ और फूड कैटेगरी के कुछ खास उत्पादों पर 50 फीसदी छूट जैसे ऑफर को पेश किया है.

इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, ये है कीमत

इन कपड़ो को पहनकर नहीं कर सकेंगे इमामबाड़ा का दीदार…

फूड कैटेगरी के तहत जूस, आटा, तेल, ओट्स और रेडी टू ईट फूड्स आते हैं. इनके अलावा शैंपू, फेसवॉश जैसे पर्सनल केयर उत्पाद कॉम्बो ऑफर में पेश किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि अभी इन ऑफर्स का फायदा कुछ ही शहरों के लोग उठा पा रहे हैं. कंपनी पिछले दो वित्त वर्ष से घटती बिक्री के कारण बुरे दौर से गुजर रही है. इसके अलावा पतंजलि को पिछले वित्त वर्ष में स्टॉक्स और एक्सपायर्ड प्रॉडक्ट इन्वेंटरी का भी सामना करना पड़ा. पतंजलि के उत्पादों की बिक्री पिछले दो साल से कम हो रही है. इसके अलावा पतंजलि आयुर्वेद ने वित्त वर्ष 2017 की तुलना में वित्त वर्ष 2018 में 10 फीसदी रेवेन्यू गिरावट की जानकारी फाइल की थी.

यूपी में ये छोटी सी दुकान में कचौड़ी बेचने वाला निकला करोड़पति…

एक छोटे से कीड़े ने रुक दी दर्जनों ट्रेनें….

कुछ ही दिनों ईटी नाऊ को दिए हुए इंटरव्यू में पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण बताया था कि कंपनी इस समय सुस्ती के दौर से गुजर रही है और उसकी ग्रोथ बहुत धीमी रही. आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि ग्रामीण इलाकों में स्लोडाउन की वजह से बिक्री कम हुई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि स्लोडाउन का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हर्बल और नेचुरल प्रॉडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है और जल्द ही इसकी खपत बढ़ेगी. उन्होंने कहा था कि एफएमसीजी लोगों की आम जरूरतों में है, इसलिए इन चीजों में लोगों की दिलचस्पी के चलते इसका बाजार निकट भविष्य में नीचे नहीं जाएगा.

इस मंदिर में मिली महिला की सिर कटी लाश, नरबलि की आशंका

एसी में रहने से होती है ये बीमारी,इन चीजों से भी बनाएं दूरी

अब ये लोग कर सकेंगे फ्री मे हवाई यात्रा….

अब यहां पर भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल…

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव…

Related Articles

Back to top button