पति ने की दूसरी शादी तो पहली पत्नी ने बैंडवाजे के साथ किया हंगामा

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत कांटे पुलिस चौकी क्षेत्र के कांटगंगा चौराहे पर मंगलवार की दोपहर में एक महिला बैंड बाजे के साथ अपने पहले पति के घर पहुंची। पति के घर से बाहर न आने पर नाराज पत्नी बेटे संग उसके घर के सामने सड़क पर आकर बैठ गई जिससे कांटे-मुंडरेवा मार्ग घंटों तक बाधित रहा। मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम चकपिहानी निवासिनी वंदना ने बताया कि वर्ष 2015 में काटगंगा निवासी राधेश्याम उर्फ अनिल के साथ उसकी हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद उसे एक एक बेटा पैदा हुआ। वंदना का आरोप है कि कुछ वर्ष बीतने के बाद वह घरेलू हिंसा का शिकार होने लगी तो उसका मामला न्यायालय में पहुंच गया।

न्यायालय ने वंदना को उसके ससुराल में रहने और बच्चे के साथ रहने के लिए प्रतिमाह 6200 रुपये देने का आदेश दिया था। वंदना का आरोप है कि उसके पति न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली जिससे उसके बच्चे भी हैं। पति की दूसरी शादी की जानकारी मिलने पर वह मंगलवार को अपने बेटी व बेटा के साथ महिला पति के घर के सामने सड़क पर बैठकर धरना देकर हंगामा करने लगी जिससे कांटे-मुंडरेवा मार्ग बाधित रहा और यहां काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

मौके पर पहुंचे कांटे चौकी प्रभारी राम वशिष्ठ ने समझा बुझाकर महिला को शांत कराया। उसके बाद पीड़ित महिला और उसके ससुराल पक्ष के लोग कांटे चौकी पर पहुंचे। कांटे चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में पूरी जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button