Breaking News

लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे सांसद व पूर्व सपा नेता अमर सिंह का निधन

नई दिल्ली, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का निधन हो गया है।

लंबे समय से बीमारी के चलते सिंगापुर के एक अस्पताल में अमर सिंह का इलाज चल रहा था। वहीं पर उनका निधन हो गया है। वह मूलत: यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले थे।

एक समय पर उनकी गिनती समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। अमर सिंह मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबियों में शामिल थे। हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन से माफी भी मांगी थी।

राजनीति मे अमर सिंह सबसे पहले पहले कांग्रेस से जुड़े, लेकिन उनहे राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति मे पहचान समाजवादी पार्टी से मिली। वह जिला कांग्रेस कमेटी, कलकत्ता के सचिव सदस्य औऱ ए.आई.सी.सी. मे रहे। फिर वह मुलायम सिंह के संपर्क मे आये और अखिल भारतीय महासचिव, समाजवादी पार्टी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी के पद पर रहें।

अमर सिंह ने फिल्म हमारा दिल आपके पास है में एक छोटी सी भूमिका निभाई और निर्देशक शैलेन्द्र पांडे की फिल्म जेडी में एक राजनेता की भूमिका निभाई। कला, संस्कृति, खेल, शिक्षा और दलितों के उत्थान, संगीत सुनने, फिल्में देखने और किताबें पढ़ने में उनकी विशेष रुचि रही ।