पति ने राड से प्रहार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र मे एक नशेबाज पति ने कल देर रात मामूली विवाद में राड से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को घर का ताला तोडकर शव को बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के कम्हरियां गांव निवासी मुईनुद्दीन व उसकी पत्नी रोशनी(27) का तीन साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते शादी हुई थी दोनो में अक्सर विवाद होता रहता था,रोशनी के एक तीन साल का बच्चा है। रोशनी का मायका मौदहा कस्वा में है,बीती देर रात किसी बात को लेकर मुइनुद्दीन व उसकी पत्नी से विवाद हो गया तभी पति मुइनुद्दीन ने पत्नी रोशनी को राड से सर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और ताला जड कर भाग गया जब रोशनी काफी देर तक घर से बाहर नही निकली तो लोगो को शंका हुई वही तीन साल का लडका घर के अन्दर रो रहा था पडोसियों ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने परिजनों के सहयोग से दरवाजा तुडवाया तो अंदर का दृश्य देखकर अवाक रह गए। रोशनी की हत्या की सूचना कम्हरिया सहित कस्बा मौदहा मेँ आग की तरह फैल गई और कुछ समय में घटना स्थल पर हजारों महिला पुरुषों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीमें गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि फील्ड यूनिट ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर साक्ष्य संकलित किए। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता और सीओ सदर राजेश कमल ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। बीते लगभग तीन साल पहले ही रोशनी की शादी हुई थी। जबकि मृतका रोशनी अपने पीछे एक मासूम बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गई है।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि घर के अंदर लोहे के राड से हत्या की गई है आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।





