पत्रकारों ने ज्ञापन के जरिये उठायी सुरक्षा सम्मान की मांग

मथुरा, विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं को लेकर मथुरा के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सांसद हेमा मालिनी से उनके आवास पर मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सांसद को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकार अनेक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती देने के लिए सरकार को पत्रकारों के उत्थान के लिये ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से पत्रकारों के खिलाफ होने वाली उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिन सात प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष रखा है, उनमें पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले राजपत्रित अधिकारी से अनिवार्य जांच कराने,तहसील स्तर के संवाददाताओं के लिए मान्यता के नियमों को संशोधन, सभी ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड और परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा, तहसील एवं मंडल स्तर पर पत्रकार हितों के लिए समितियों का गठन आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button