परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री- राहुल गांधी

सांगारेड्डी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है। राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सही शुरूआत नहीं की और वे सही दिशा में नहीं जा रहे, इसलिए तीन साल में तेलंगाना के लोगों के सपने पूरे नहीं हो पाए।

मुख्यमंत्री के परिवार- उनके मंत्री बेटे केटी रामा राव, बेटी एवं लोकसभा सदस्य के. कविता, भतीजे एवं मंत्री हरीश राव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए राहुल ने पूछा कि छात्र एवं किसान तेलंगाना के निर्माण के लिए लड़े थे या एक परिवार के निर्माण के लिए। राहुल ने कहा, क्या राज्य का गठन केवल चार लोगों के लिए किया गया था। राहुल ने मुख्यमंत्री पर छात्रों, युवाओं, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को साथ न लेकर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल ठेकेदारों और खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button